विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमियां से बिना इलाज कराये मरीज के चले जाने को लेकर चिकित्सा प्रभारी ने स्वास्थ्य कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है। चिकित्सा प्रभारी ने कहा कि चिकित्सक अपनी ड्यूटी अच्छी तरह से निभाते हैं।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमियां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बलराम मुखी ने अस्पताल कक्ष में 31मई को पत्रकार वार्ता किया। पत्रकार वार्ता में डॉ मुखी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्प दंश से संबंधित मामले की जानकारी है।
उक्त मामले को लेकर संबंधित चिकित्सक सहित पांच कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी चिकित्सक अपनी ड्यूटी अच्छी तरह से निभाते हैं। अस्पताल में चिकित्सकों के लिए अलग से कमरा भी बना हुआ है और सभी चिकित्सक अपनी ड्यूटी के प्रति सजग रहते हैं।
मौके पर उपस्थित अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंचला ने बताया कि मुझे इस बात का दु:ख है कि मैं मरीज का इलाज नहीं कर पायी। उसे देख भी नहीं पायी। उन्होंने बताया कि बीते 28 मई की रात वे ड्यूटी पर थी। दूसरे दिन 29 मई की सुबह अस्पताल में एक गंभीर मरीज आया।
उस समय वे अस्पताल के ऊपरी तल्ले के ड्यूटी रूम के बाथरूम में थी। अस्पताल के नर्स ने मोबाइल पर जब फोन किया तब मैं बाथरूम में थी, इसलिए फोन नहीं उठा पायी। उन्होंने बताया कि बाथरूम से निकलने पर मैं फोन देखी और नीचे आई।
तब तक मरीज को उसके परिजन ले गए थे।उन्होंने बताया कि मैं मरीज का इलाज नहीं कर पाई और उसे देख भी नहीं पायी। इसका मुझे दु:ख है। उन्होंने कहा कि कुछ मीडिया वाले मेरा कोई पक्ष जाने बिना मुझ पर इस प्रकार के गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे मैं मर्माहत हूँ।
इसी प्रकार अस्पताल के कर्मी जीएनएम बहालेन मानकी, एएनएम कुमकुम, लक्ष्मीनारायण मजूमदार, गार्ड मो. इम्तियाज, सफाई कर्मी सुशील एवं पिंकी कुमारी ने बताया कि बीते 29 मई की सुबह एक गंभीर मरीज को लेकर उसके परिजन आए।
हमने ड्यूटी में उपस्थित डॉक्टर को फोन के माध्यम से सूचना दिया था। उस समय डॉक्टर अस्पताल के ऊपरी तल के बाथरूम में थी। सूचना के बाद जब तक वे नीचे आई तब तक मरीज के परिजन मरीज को लेकर चले गए थे।
147 total views, 2 views today