गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली के युवा छात्र नेता हर्ष राज की पटना विश्वविद्यालय कैंपस में बीते 27 मई को हुई हत्या के विरोध में वैशाली जिले के सामाजिक कार्यकर्ता और बुद्धिजीवी मर्माहत और आक्रोशित है। सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा हर्ष राज की हत्या के विरोध में लालगंज और हाजीपुर शहर में बीते 30 मई को कैंडल मार्च निकाला गया।
जानकारी के अनुसार युवा छात्र नेता हर्ष हत्याकांड के विरोध में सैकड़ो की संख्या में युवा सामाजिक कार्यकर्ता नीरज सिंह के नेतृत्व में रामाशीष चौक से लेकर हाजीपुर शहर में कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल कार्ड में युवा हर्ष राज के हत्यारो को गिरफ्तार करने और फांसी देने की मांग से संबंधित नारा लगा रहे थे।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता नीरज सिंह ने हर्ष राज की निर्मम हत्या की सीबीआई से जांच कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि हर्ष राज अपने पिता का एकलौता पुत्र था। बहुत कम समय में सामाजिक कार्यों से वैशाली जिले और राज्य में अपनी पहचान बनाई थी। उसके आकस्मिक निधन से वैशाली जिले के सामाजिक कार्यकर्ता मर्माहत है।
वैशाली जिला के हद में वैशाली थाने के मझौली ग्राम रहिवासी पत्रकार अजीत कुमार के पुत्र हर्ष राज की हत्या को लेकर बीते 30 मई को लालगंज में पत्रकारों ने काला बिल्ला लगाकर पत्रकारिता दिवस मनाया। इस आयोजन में हर्ष राज की हत्या की सीबीआई से जांच की मांग करते हुए उसे श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
वही लालगंज प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष गणेश राय की अध्यक्षता में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें हर्षराज की श्रद्धांजलि सभा में प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य कर्मचारी, पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। यहां दो मिनट मौन रखकर उपस्थित गणमान्य जनों ने हर्ष राज के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
265 total views, 2 views today