क्रिकेट के जरिये धारविकारों को युवा देंगे विकास का संदेश
विशेष संवाददाता/मुंबई। एशिया महादेश की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी धारावी में पहली बार तीन दिवसीय धारावी प्रीमियर लीग (डीपीएल क्रिकेट) का शानदार मुकाबला चल रहा है।
इस मुकाबले के पहले चरण में कुल 14 स्थानीय क्रिकेट टीमों के 200 से अधिक खिलाडियों ने हिस्सा लिया है। दिलचस्प बात यह है कि आईसीसी के टी 20 X 20 की तर्ज पर डीपीएल में 10-10 ओवर के मुकाबले में थर्ड अंपायर और अन्य अपडेटेड सिस्टम तैयार किया गया है।
धारावी पुनर्विकास परियोजना प्राइवेट लिमिटेड (डीआरपीपीएल) को स्थानीय युवाओं द्वारा 31 मई से 2 जून तक आयोजित डीपीएल शुक्रवार शाम 5 बजे शुरू किया गया, लगातार 3 दिनों तक क्रिकेट मैच की पूरी शूटिंग भी हो रही है। विजेता टीम को विशेष तौर से सम्मानित किया जायेगा।
मिनी इंडिया के नाम से मशहूर धारावी के आरपीएफ ग्राउंड में क्रिकेट पिचों को आईपीएल की तर्ज पर बनाया गया है। क्रिकेट प्रेमियों के उत्साह को देखते हुए स्थानीय युवाओं को आईपीएल की तर्ज पर डीपीएल का आयोजन किया जा रहा है, यह मुकाबला 6 चरणों में होगा।
पुनर्विकास परियोजना का सर्वेक्षण धारावी के सेक्टर 1 में शुरू हो गया है जिसमें माटुंगा लेबर कैंप, शाहू नगर, सात चाल, वाल्मिकी नगर, कमला रमन नगर का क्षेत्र शामिल है। इसी परिसर में डीपीएल के पहले चरण का मुकाबला होगा। पहले चरण में कुल 14 स्थानीय क्रिकेट टीमों के 200 से अधिक खिलाडियों ने हिस्सा लिया है।
इन टीमों के बीच सीरीज मैचों का फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा। विजेता और उपविजेता टीमों को आकर्षक ट्रॉफी और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इन मैचों का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया और लोकल केबल पर किया जाएगा और मैच देखने आने वाले दर्शकों को आकर्षक उपहार भी दिए जाएंगे।
धारावी प्रीमियर लीग का आयोजन आईपीएल की तर्ज पर होने के कारण इसमें खेल के साथ-साथ मनोरंजन का भी खास ख्याल रखा गया है। धारावी के रैपर्स, मिमिक्री आर्टिस्ट समेत मनोरंजन कार्यक्रमों का रेला व फूड स्टॉल भी होंगे।
Tegs: #DPl-cricket-match-will-be-held-for-the-first-time-in-dharavi
85 total views, 1 views today