राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। ऑल वैली स्वच्छता पखवाड़ा के तहत 30 मई को डीवीसी द्वारा बोकारो थर्मल के विभिन्न विद्यालयों सहित कार्यालयों में कूड़ादान का वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार बोकारो थर्मल के मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय, बोकारो क्लब, भू-सम्पदा विभाग, प्रशासनिक कार्यालय एवं प्लांट कैंटिन में प्लांट के वरीय महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद तथा उप महाप्रबंधक बी जी होलकर द्वारा गीला एवं सूखा कचड़ा रखने हेतु अलग-अलग कूड़ेदान प्रदान किया गया।
कूड़ेदान वितरण के अवसर पर उप महाप्रबंधक होलकर ने सभी स्कूलो के प्रधानाध्यापक एवं अधिकारियों से कूड़ा-कचरा कूड़ेदान में ही डालने की हिदायत दी।
कूड़ेदान वितरण के दौरान प्रबंधन की ओर से प्रबंधक मानव संसाधन विभाग अंजु बोईपाई, सहायक प्रबंधक एस.ए. अशरफ, शाहिद इकराम, एस. के ओझा, मनोज सिंह, विनय कुमार, आरती रानी, जीवन कुमार, रमेश कुमार आदि शिक्षकगण तथा ठेकेदार आदि उपस्थित थे।
233 total views, 3 views today