विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र के रहिवासियों को मुफ्त बिजली मिलने से रहिवासी उत्साहित है। उक्त बातें झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद ने 30 मई को कही।
बताया जाता है कि गोमियां प्रखंड के हद में डाका साडम, दनिया, तिलैया, मोडहा, लालगढ़ के उत्साहित रहिवासियों ने 30 मई को पंचायत समिति सदस्य शिवलाल हेंब्रम की अध्यक्षता में सभा कर झारखंड आंदोलनकारी एवं भाकपा राजद जन अभियान के संयोजक इफ्तेखार महमूद का मुफ्त बिजली मिलने पर जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर मौजूद रहिवासियों को संबोधित करते हुए आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद ने कहा कि देश में सर्वसाधारण को लूटने का सरकारी छूट मिला है।
उन्होंने कहा कि सहारा इंडिया ने सहकारिता मंत्रालय से अनुज्ञप्ति लेकर टोला टोला के गरीब गुरबो को, खेती करने वाले किसानों, फुटपाथ दुकानदार, वेतन भोगी, मजदूरी करने वाले श्रमिकों की गाढ़ी कमाई को सपना दिखाकर लूट लिया। इस लूट पर सरकार चुप है। जमाकर्ताओं को संरक्षण देने वाली संस्था भारतीय प्रतिभूति और नियामक बोर्ड (सेबी) भी अपने कर्तव्य का निर्वाह नहीं कर रही है।
इस अवसर पर अपने संबोधन में आदिवासी महासभा के स्थानीय नेता सुनील टुडू एवं पंचायत समिति सदस्य शिवलाल हेंब्रम ने मुफ्त बिजली का लाभ दिलवाने के लिए महमूद का रहिवासियों की ओर से फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
यहां किसान सभा के बंधन महतो, दसई रविदास, आदिवासी महासभा के बिरालाल किस्कू एवं करण महली, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के गोमियां अंचल सचिव सोमर मांझी, सहायक अंचल सचिव अनवर रफी एवं देवानंद प्रजापति, सुरेंद्र मुर्मू आदि ने भी संबोधित किया।
मौके पर सुभाष मांझी, रतिराम मांझी, कुंती देवी, पिंकी देवी, बलराम मांझी, सुनील सोरेन, कार्तिक मांझी, मोहन मांझी, संजूल मूर्मू आदि मौजूद थे।
150 total views, 2 views today