एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बीते 17 मई को बोकारो जिला के हद में फुसरो बाजार स्थित मोती अलंकार ज्वेलरी दुकान में हुई गोलीबारी मामले में एटीएस ने धनबाद के पांडरपाला अंसार नगर से दो आरोपियों को शक के आधार पर हिरासत में लिया है। पकड़े गये आरोपी कुर्बान और साहिल बताये जा रहे है। दोनों भगोड़े प्रिंस खान के सहयोगी बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार कुर्बान पूर्व पार्षद के बेटे अफसर का चेला है, जो प्रिंस खान के लिए भी काम करता है। अफसर आपराधिक मामलों में वांछित है। एटीएस को पता चला था कि कुर्बान ने अपने फोन से अफसर का उसके परिवार से संपर्क कराया था, जिसके चलते कुर्बान की भी गिरफ्तारी की गयी है। इसके बाद साहिल को भी हिरासत में लिया गया है।
गौरतलब है कि प्रिंस के सहयोगी मेजर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फुसरो ज्वेलरी दुकान में गोलीबारी की जिम्मेदारी ली थी। पुलिस को शूटरों का सीसीटीवी फुटेज मिला है, जो पांडरपाला और श्रमिक चौक के पास रहने वाले दो लड़कों के हुलिए से मेल खाता है। संदेह के आधार पर पुलिस संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एटीएस प्रिंस से जुड़े अन्य गुर्गों को भी सरगर्मी से तलाश कर रही है।
173 total views, 1 views today