एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बीते 17 मई को बोकारो जिला के हद में फुसरो बाजार में हुई गोली चलाने की घटना व बीते दिनों धीरे धीरे व्यापारियों को मिल रहे धमकी को लेकर फुसरो के व्यवसायी काफी चिंतित है।
इस संबंध में युवा व्यवसायी संघ के संरक्षक देवीदास व् अध्यक्ष वैभव चौरसिया ने झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रांची स्थित कार्यालय में मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। संघ संरक्षक व् अध्यक्ष ने डीजीपी को बाजार के अन्य व्यापारियों को आए हुए धमकी भरे मैसेज का स्क्रीन शॉट व कॉल रिकॉर्डिंग का ऑडियो भी सौंपा।
उन्होंने बताया की दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोती अलंकार ज्वेलर्स में गोली कांड वाले दिन से ही पूरे फुसरो बाजार में दहशत का माहौल बना हुआ है। अब तो व्यापारी और भी दहशत में है, क्योंकि अब प्रतिदिन फुसरो के लगभग सभी बड़े व्यापारियों को धमकी भरे व्हाटस्एप किए आ रहे हैं।
भेंट के क्रम में डीजीपी को बताया गया कि बीते 17 मई को हुए गोलीकांड के बाद एसडीपीओ बेरमो द्वारा 48 घंटा का समय मांगा गया था, परंतु दस दिन बीत जाने के बाद भी इस मामला का उद्भेदन नही हो पाया है। इस परिस्थिति में व्यवसायी के साथ साथ उनके परिवारों में भी भय का माहौल बना हुआ है।
बताया गया कि इस संबंध में बोकारो के पुलिस अधीक्षक पुज्य प्रकाश से मोती अलंकार के मालिक एवं उनके चाचा भाजपा नेता देवीदास मिले थे, मगर उनकी ओर से किसी भी प्रकार का ठोस कदम नहीं उठाया गया।
फिर इस मामले को लेकर बेरमो थाना द्वारा दो व्यवसायियों मोती अंलकार एवं नागरमल अग्रवाल को दो-दो पुलिस सुरक्षा दिए गए है। सवाल ये उठता है कि क्या इस तरह पुलिस व्यापारियों को सुरक्षा दे पायेगी। ऐसी परिस्थिति में कितने व्यवसायियों को सुरक्षा देना संभव होगा? मौके पर संघ के सचिव बैजू मालाकार, संरक्षक मंडली के संतोष भगत आदि उपस्थित थे।
130 total views, 2 views today