बसपा ने बिहार में किया महागठबंधन से किनारा

साभार/ पटना। लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) बिहार में महागठबंधन से अलग राह पकड़ते हुए अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। बीएसपी ने राज्य की सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी है। इसको लेकर बीएसपी की अध्यक्ष मायावती ने राज्य के नेताओं की दिल्ली में बैठक बुलाई है। बिहार में महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, एलजेडी, आरएलएसपी, हम और वीआईपी पार्टी शामिल हैं।

बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद ने सोमवार को बताया कि अध्यक्ष मायावती ने इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बिहार को निर्देश जारी किया है। इसके मुताबिक पार्टी सभी 40 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में बीएसपी के जनाधार और सक्रियता को बढ़ाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है।

इस बीच, बिहार प्रदेश प्रभारी डॉ लाल जी मेधंकर ने एक बयान जारी कर कहा है कि राजनीतिक और जातिगत भागीदारी को ध्यान में रखते हुए सभी सीटों पर उम्मीदवारों का चयन करने का भी निर्देश अध्यक्ष द्वारा दिया गया है। उम्मीदवारों के चयन को ध्यान में रखते हुए पार्टी प्रमुख मायावती ने 28 फरवरी को दिल्ली में बिहार के नेताओं की बैठक बुलाई है।

बता दें कि मायावती के जन्मदिन के मौके पर बिहार में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने उनसे मुलाकात की थी। जिसके बाद ऐसी चर्चा हुई थी कि बीसएसपी को महागठबंधन के भीतर सीटें देने की बात हो रही है, हालांकि इसकी कोई साफ तस्वीर सामने नहीं आई। वहीं बिहार के पड़ोसी राज्य यूपी में बीएसपी और समाजवादी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही है। कुल 80 सीटों में से बीएसपी 38 और समाजवादी पार्टी 37 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। दोनों पार्टियों के बीच सीटों के नाम का एलान हो चुका है।

 


 347 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *