एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र में इन दिनों कोयला चोर काफी सक्रिय है। इसकी रोकथाम के लिए स्थानीय पुलिस तथा सीसीएल क्षेत्रीय प्रबंधन कभी कभार कार्रवाई भी करती है।
इसी क्रम में 28 मई को कथारा ओपी पुलिस और सीसीएल कथारा कोलियरी प्रबंधन के संयुक्त अभियान में अवैध रूप से जमा कर रखे गए कोयला डिपू पर डोजर चलाने का कार्य किया गया।
इस अभियान में कथारा कोलियरी के प्रबंधक आर. के. सिंह, सुपरवाइजर राहुल कुमार, सिक्योरिटी इंचार्ज रामनाथ राय, इन्द्र कुमार, कथारा ओपी प्रभारी जितेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रवि कुमार चौरसिया, सहायक अवर निरीक्षक के. एन. पाठक सहित कथारा कोलियरी के अन्य पदाधिकारी और पुलिस बल के जवान शामिल थे।
बताया जाता है कि कथारा कोलियरी से सटे झिरकी गांव के समीप कोयला चोरो द्वारा अवैध रूप से खदान से कोयला निकालकर उसे जलाकर पोड़ा बनाकर बेचने का काम किया जाता था।
स्थानीय पुलिस को ज़ब इसकी सुचना मिली तो सीसीएल के साथ उक्त स्थान पर डोजर चलवाकर पोड़ा कोयला के आग स्थल को नष्ट करने का काम किया गया। वहीं इस कार्रवाई के दौरान कोयला चोरो द्वारा वहां पोड़ा कोयला बनाकर बोरा में रखे गए कोयला को भी नष्ट करने का काम किया गया।
एक अन्य जानकारी के अनुसार पर्यावरण प्रदूषण की जांच को लेकर इंटिग्रेटेड क्षेत्रीय अधिकारी राजीव रंजन ने 28 मई को कथारा कोलियरी क्षेत्र का दौरा किया। इस अवसर पर उनके साथ कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी दुर्गेश कुमार सिन्हा, कोलियरी प्रबंधक कृष्ण मुरारी, आउटसोर्सिंग नोडल प्रबंधक आर. के. सिंह सहित अन्य शामिल थे।
बताया जाता है कि क्षेत्रीय अधिकारी राजीव रंजन ने दौरे के क्रम में कथारा कोलियरी प्रबंधन द्वारा पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम को लेकर किए गये उपायों पर प्रसन्नता जाहिर की। वहीं उन्होंने कथारा कोल वाशरी रोड सेल ट्रको से उड़ रहे धूल पर गहरी नाराजगी व्यक्त की, तथा वाशरी प्रबंधन को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
122 total views, 1 views today