सीसीटीवी-वीडियोग्राफी की निगरानी में होगी मतगणना-डीसी
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला समाहरणालय सभागार में 28 मई को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) विजया जाधव एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) पूज्य प्रकाश ने गिरिडीह संसदीय क्षेत्र का आगामी 4 जून को होने वाले मतगणना की तैयारियों को लेकर बैठक की। इस दौरान क्रमवार सभी अहम बिंदुओं पर चर्चा कर संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया गया।
उक्त बैठक में डीसी, एसपी के अलावा उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, डीपीएलआर निदेशक मेनका, अपर नगर आयुक्त (एएमसी) सौरव कुमार भुवानिया, अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता आदि उपस्थित थे।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) ने कहा कि मतगणना केंद्र में मतों की गणना को लेकर काउंटिंग असिस्टेंट (सीए), काउंटिंग सुपरवाइजर (सीएस) एवं माइक्रो ऑब्जर्वर (एमओ) का पहला रेंडमाइजेशन हो गया है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा वार मतों की गणना को लेकर 20 अलग-अलग टेबल लगाया जाएगा। वहीं, पोस्टल बैलेट के माध्यम से प्राप्त मतों की गणना को लेकर कुल 25 टेबल लगेंगे। सभी विधानसभा क्षेत्रों के वज्रगृह से ईवीएम कंट्रोल यूनिट को मतगणना केंद्र लाने एवं पुनः रखने के लिए 10 अलग-अलग श्रमिक रहेंगे। उनका अलग रंग का ड्रेस कोड रहेगा। इसे सुनिश्चित करने को लेकर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी को उन्होंने निर्देश दिया।
डीईओ सह डीसी ने कहा कि मतगणना हाल में मतों की गणना सीसीटवी एवं वीडियोग्राफी आदि की निगरानी में होगी। इसको लेकर संबंधित एजेंसियों को उन्होंने जरूरी निर्देश दिया। कहा कि निर्धारित तिथि को सुबह 8 बजे से मतों की गणना शुरू होगी।
संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारी ससमय वज्रगृह को खोलना राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सुनिश्चित करेंगे। पोस्टल बैलेट को मतगणना स्थल पर लाने के लिए निर्धारित तिथि को पूर्वाह्न 5 बजे जिला कोषागार स्थित वज्रगृह को राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोला जाएगा। वहां से सुरक्षा बलों के स्कोट में पोस्टल बैलेट को मतगणना केंद्र लाया जाएगा।
बैठक में डीईओ सह डीसी ने मतगणना केंद्र में बैरिकेडिंग को दुरूस्त रखने को कहा। कहा कि कोई भी अनधिकृत व्यक्ति मतगणना केंद्र में प्रवेश नहीं करेंगे। मतगणना हाल में मोबाइल फोन, मैच बाक्स, लाइटर आदि को लेकर प्रवेश निषेध रहेगा।
मोडिकल टीम को सक्रिय रखने के लिए सिविल सर्जन को उन्होंने जरूरी निर्देश दिया। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिए गए दायित्वों का ससमय पूरा करने का निर्देश दिया। मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने कहा कि मतगणना केंद्र में त्री स्तरीय सुरक्षा बल तैनात रहेंगे।
वहां जाने वाले पदाधिकारियों/कर्मियों को अलग- अलग रंग का पहचान पत्र जारी करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा उन्होंने कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर जरूरी निर्देश दिया।
उक्त बैठक में उपरोक्त के अलावा जिला परिवहन पदाधिकारी (डिटीओ) वंदना शेजवलकर, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रतिभा कुजूर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, कार्मिक कोषांग नोडल पदाधिकारी शालिनी खलखो, ईवीएम कोषांग के मो. सफीक आलम, पियूष, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल एवं विद्युत प्रमंडल आदि उपस्थित थे।
जानकारी हो कि, गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र, डुमरी विधानसभा क्षेत्र, गोमियां विधानसभा क्षेत्र, बेरमो विधानसभा क्षेत्र, टुंडी विधानसभा क्षेत्र एवं बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में प्राप्त मतों की मतगणना आगामी 4 जून को कृषि उत्पादन बाजार समिति आइटीआइ मोड़ चास में होना है।
106 total views, 1 views today