प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां मोड़ काली मंदिर के समीप विवादित भूमि विवाद को लेकर बीते 26 मई की देर संध्या हुई घटना के बाद विवाद सतह पर आ गया है। दो पक्षों के बीच श्रद्धा स्थल में निर्माणाधीन भवन ढाहने को लेकर 27 मई को गोमियां थाना में मामला दर्ज कराया गया है। सामाजिक कार्यकर्ता राकेश कुमार ने प्रथम पक्ष के ऊपर मारपीट का आरोप लगाया है।
ज्ञात हो कि, गोमियां प्रखंड के हद में पलिहारी गुरुडीह पंचायत के गोमियां मोड़ काली मंदिर भीखा अहरा तालाब के समीप निर्माणाधीन भवन को बीते 26 मई को आक्रोशित भीड़ ने गिरा दिया था। रहिवासियों के अनुसार इस तालाब में वर्षों से श्रद्धा कर्म का कार्य होता रहा है। इसे लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
इस घटना को लेकर प्रथम पक्ष विजय प्रभाकर ने गोमियां थाने में मामला दर्ज कराते हुए स्थानीय रहिवासी राकेश कुमार, रविंद्र साहु, सुजीत कुमार, अनुज साहु, भोला साव, किशोर नायक एवं अज्ञात पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि उनकी रैयती जमीन पर बने भवन को तोड़फोड़ कर उनके साथ मारपीट की गई है।
वही दूसरे पक्ष के राकेश कुमार ने विजय प्रभाकर, प्रह्लाद नायक, रवि नायक, अमन कुमार, महावीर नायक, नीरज कुमार, मृत्युंजय नायक एवं देवकीनंदन नायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे एक सामाजिक कार्यकर्ता है।
श्रद्धा स्थल पर संध्या टहलने के क्रम में देखा कि अंधेरे का लाभ उठाकर निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। जब वे उक्त स्थल पर समझाने के लिए गये तो उन पर हमला कर दिया गया और उनके साथ मारपीट की गई।
705 total views, 2 views today