रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिले के 87 गांवों में बाल विवाह की रोकथाम को लेकर किशोरी समूह का गठन किया गया है। सहयोगिनी के बैनर तले सभी गांवों में 20 से 30 किशोरियों के एक समूह का गठन सभी गांव में की गई है।
सहयोगिनी के निदेशक गौतम सागर ने 27 मई को बताया कि बाल विवाह कानूनन अपराध है। इसकी रोकथाम के लिए हर गांव में किशोरी समूह गठित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि बाल विवाह के कारण किशोरियों एवं युवा महिलाओं के बीच घरेलू हिंसा, बाल हिंसा, चाइल्ड ट्रैफिकिंग, एनीमिया तथा गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं की संख्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह रोकने के लिए सहयोगिनी संस्था द्वारा संचालित किशोरी समूह कारगर ढंग से कार्य कर रही है।
सहयोगिनी निदेशक ने बताया कि बोकारो जिला के हद में कसमार, जारीडीह, पेटरवार तथा बेरमो प्रखंड के 150 गांव में किशोरी समूह गठन का लक्ष्य है, जिसे इस माह पुरा कर लिया जाएगा।
इस अवसर पर सहयोगिनी की सचिव कल्याणी सागर ने कहा कि संस्था द्वारा 87 गांव में किशोरी समूह के साथ मिलकर किशोरियों तथा महिलाओं एवं समाज के हितधारकों के साथ लगातार काम की जा रही है। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा किशोरी क्लब एवं सामुदायिक संगठन का निर्माण किया गया है।
मौके पर सहयोगिनी के फुलेंद्र रविदास, मिंटी कुमारी सिन्हा, अनंत कुमार, अशोक कुमार महतो, रवि कुमार, प्रवीण कुमार, रवि कुमार राय, मंजू देवी, सोनी देवी, अंजू देवी सहित अन्य शामिल थी।
112 total views, 2 views today