रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में सिंहपुर में 26 मई को आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
बताया जाता है कि कसमार प्रखंड के हद में सिंहपुर रहिवासी लाल मोहन महतो के घर में दोपहर 12:30 बजे के आसपास घर में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से खपरैल मकान पुरा जलकर राख हो गया। आग लगने से घर में रखे अनाज यथा चावल, धान समेत घरेलू सामान भी जल गया। स्थानीय रहिवासियों द्वारा कड़ी मशक्क़त के बाद आग बुझाया गया।
मौके पर पहुंचे पंचायत समिति सदस्य विनोद कुमार महतो ने आपदा प्रबंधन विभाग से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि आपदा विभाग से प्रयास किया जा सकता है जिसका मुआवजा घर जलने से मिलता है।
उसे हमारे तरफ से दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गरीब का सामान सब जल के राख हो गया। कहा कि आसपास के रहिवासियों द्वारा आग को किसी तरह बुझाया गया, तब तक घर का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया था।
239 total views, 2 views today