कृषि बाजार समिति पहुंची पोलिंग पार्टियों द्वारा स्ट्रांग रूम में जमा कराए गये ईवीएम
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। छठे चरण का मतदान गिरिडीह तथा धनबाद संसदीय सीट के लिए बोकारो जिला के हद में विभिन्न मतदान केंद्र में संपन्न हो गया। मतदान के पश्चात मतदान कार्य में लगे तमाम मतदान कर्मी मतदान सामग्री जमा करने को लेकर 25 मई की देर रात्रि रिसिविंग सेंटर में आतुर दिखे। स्वयं बोकारो जिला उपायुक्त बिजया जाधव रिसिविंग सेंटर पहुंचकर पोलिंग पार्टी को संयम बरतने के लिए आग्रह करती दिखी।
जानकारी के अनुसार गिरिडीह संसदीय क्षेत्र में गिरिडीह, डुमरी, गोमियां, बेरमो, टुंडी एवं बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के बाद पोलिंग पार्टियां बोकारो जिला मुख्यालय से सटे चास स्थित कृषि बाजार समिति में बने स्ट्रांग रूम पहुंचने लगे।
जहाँ पोलिंग पार्टियों सभी अनिवार्य औपचारिकता पूरी कर संबंधित विधानसभा के लिए बनाए गए काउंटर में उसे विधानसभा के एआरओ की उपस्थिति में सामग्री रिसीव की जा रही है।
रिसीविंग सेंटर पर निर्वाची पदाधिकारी गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव सहित डीडीसी बोकारो, डीटीओ बोकारो एवं अन्य सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी उपस्थित देखे गये।
बताया जाता है कि देर रात तक बाजार समिति रिसीविंग सेंटर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जाधव, पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश, डीडीसी संदीप कुमार एवं एसी मो. मुमताज अंसारी सहित जिले के वरीय पदाधिकारी तथा सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी मतदान सामग्री हेतु रिसीविंग सेंटर पर मौजूद रहे। तमाम अधिकारी घूम घूमकर स्थिति का जायजा लेते रहे एवं सम्बंधित अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे।
108 total views, 2 views today