प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। आसन्न लोस चुनाव को लेकर 25 मई को होने वाले मतदान की समस्त प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है।
गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के बोकारो जिला के हद में बेरमो विधानसभा अंतर्गत पेटरवार प्रखंड के दस पंचायतों में स्थापित मतदान केंद्रों में बिजली, पानी, शौचालय, भोजन, शयन की व्यवस्था आदि दुरुस्त किया जा चुका है।
बताया जाता है कि मतदान की पूर्व संध्या 24 मई को प्रखंड कर्मी एवं बीएलओ अपने अपने केंद्रों में अपनी जिम्मेवारियां संभाल ली है। इसी क्रम में 24 मई को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में चार, उच्च विद्यालय में दो तथा कन्या विद्यालय स्थित मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं को कड़ाके के धूप से बचाने के लिए ऊपर तीरपालिंग लगाया गया है।
संध्या को ही मतदानकर्मियों की टीम अपने केंद्र में पहुंच चुके थे। यहां चाक चौबंद व्यवस्था के दौरान अंगवाली उत्तरी पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, रोजगार सेवक वीरेंद्र कुमार महतो, बीएफटी बैजनाथ रविदास सहित कई बीएलओ उपस्थित थे।
138 total views, 1 views today