एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। लोकसभा चुनाव में मतदाना प्रतिशत बढ़ाने को लेकर 22 मई को जिला प्रशासन काफी संजीदा है।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला के हद में नगर परिषद फुसरो व सीसीएल ढोरी की ओर से ढोरी लेडीज़ क्लब में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां महिलाओं के बीच म्यूजिकल चेयर गेम का आयोजन किया गया। जबकि, युवतियों ने नाटक मंचन कर उपस्थित जनों को मतदान के लिये जागरूक किया।
इस अवसर पर बेरमो के अंचलाधिकारी (सीओ) संजीत कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग व जिला प्रशासन के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए आम मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आगामी 25 मई को सभी कोई मतदान केंद्रों पर पहुंचकर निर्भीक होकर मतदान कर भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भागीदारी निभायें। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की सक्रिय सहभागिता से ही हमारा लोकतंत्र समृद्ध बनेगा।
मौके पर नप इओ गोपेश कुंभकार, ढ़ोरी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन (एसओपी) प्रतुल कुमार, सीएसआर अधिकारी शैलश कुमार, सिटी मिशन मैनेजर निशांत द्विवेदी, कैलाश ठाकुर, जयनाथ मेहता, सुशांत राइका, राकेश मलाकार, उमेश रवि, राजीव रंजन, तपन कुमार अड्डी, देवोजित चटर्जी, आकाश कुमार, दिव्यांश मिश्रा, पूनम देवी, रीना देवी, शोभा देवी, पूजा देवी, रेखा देवी, रमेश कुमार आदि मौजूद थे।
81 total views, 2 views today