ट्रांसजेंडर मतदाताओं को मतदान के लिए किया गया जागरूक
जेएसएलपीएस दीदीओं ने भी रंगोली बनाकर व् मेहंदी लगाकर दिया मतदान का संदेश
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आगामी 25 मई को लोकसभा चुनाव को लेकर गिरिडीह एवं धनबाद संसदीय क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर बोकारो जिला प्रशासन गंभीर है। इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा जगह-जगह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 21 मई को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के ट्रांसजेंडर मतदाताओं के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार स्वीप कोषांग द्वारा बोकारो जिला के हद में चास प्रखंड के रामनगर कालोनी में ट्रांसजेंडर मतदाताओं के बीच मतदान के महत्व को बताया गया। साथ ही, लोकतंत्र के महापर्व में स्वयं शामिल होने और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करने की अपील की गयी।
इस अवसर पर श्रम प्रशिक्षण विभाग द्वारा कौशल विकास केंद्र फुसरो में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने रंगोली बनाकर आमजनों को अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया। छात्राओं ने अलग – अलग रंगोली बनाकर मतदाताओं को मेरा मतदान मेरा अधिकार मतदान में सहभागिता निभाने की अपील की।
वहीं, विभिन्न प्रतिष्ठानों/दुकानों में कार्यरत कर्मियों के बीच भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मतदाता प्रतिज्ञा दिलाई गयी। सभी नागरिकों को आगामी 25 मई के दिन अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया गया।
जानकारी के अनुसार इस अवसर पर जेएसएलपीएस की सखी दीदीओं ने स्लोगन लिखी मेंहदी लगाकर ग्रामीण महिलाओं को अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया। मेहंदी से सखी दीदीओं ने अपने हाथों पर मतदान मेरा अधिकार। वोट डालने जाना है। वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है। वोट हमारा है अधिकार करें नहीं इसको बेकार करें आदि संदेश दिया।
131 total views, 1 views today