प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में विश्व विख्यात हरिहर क्षेत्र सोनपुर के श्रीगजेन्द्रमोक्ष देवस्थान नौलखा मंदिर में 21 मई को वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के पावन अवसर पर भगवान श्रीविष्णु के चौथे अवतार भगवान श्रीनरसिंह का अवतरण दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर हरिहरक्षेत्र पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी लक्ष्मणाचार्य जी महाराज ने कहा कि भगवान के इस रूप की पूजा करने से भय दूर और शत्रुओं का नाश हो जाता है। भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत पुराण के अनुसार इस दिन ही भगवान श्रीहरि विष्णु ने नरसिंह भगवान के रूप में अपना पांचवा अवतार लिया था। भगवान विष्णु ने यह अवतार अधर्म और अहंकार का नाश करने के लिए लिया था।
स्वामी लक्ष्मणाचार्य ने कहा कि श्रीहरि के सभी अवतारों में नरसिंह अवतार को बहुत हीं उग्र माना गया है, लेकिन अपने भक्तजनों के लिये यह सदैव सौम्य और शीतल रहते हैं।
उन्होंने कहा कि भगवान के सभी अवतारों में नरसिंह अवतार को सबसे ज्यादा उग्र और घातक माना जाता है। प्रभु ने यह अवतार हिरण्यकश्यप के वध के लिए लिया था। कहा जाता है कि भगवान नरसिंह की परम भक्ति से भक्त प्रह्लाद को बैकुंठ धाम की प्राप्ति हुई थी।
उन्होंने कहा कि भगवान नरसिंह की पूजा अर्चना से मानसिक और शारीरिक बल मिलता है। भगवान के इस रूप की आराधना करने से व्यक्ति का सारा भय दूर हो जाता है और शत्रुओं का नाश होता है। कहा कि भगवान नरसिंह की पूजा से जीवन में आ रही सारी बाधाएं दूर होती हैं और भगवान की कृपा मिलती है।
इससे पूर्व दिन ग्यारह बजे भगवान के श्रीविग्रह का सहस्त्रधारा, शंखधारा, चक्रधारा द्वारा नारायणी के पवित्र जल से अभिषेक किया गया। सायं गोधूली बेला में भगवान श्रीहरि का नरसिंह प्राक्ट्योत्सव मनाया गया।
दिन दो बजे से भजन संकीर्तन का सांस्कृतिक कार्यक्रम चला, जिसमें वैशाली जिला के हद में मदरना रहिवासी प्रह्लाद कुमार, राधिका कुमारी, सत्यम तथा नन्हीं बच्ची आस्था ने कार्यक्रम में प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
देवस्थान प्रबंधक नन्द कुमार राय, समस्त पुजारीगण, सभी श्रद्धावान और सांस्कृतिक सेवकों की सेवा में लगे रहे। इस अवसर पर दिलीप झा,भोला सिंह, फूल देवी, रानी राय सहित सैकड़ों भक्तगण उपस्थित रहे। वहीं आयोजित भण्डारा का महाप्रसाद भी भक्तों ने ग्रहण किया।
498 total views, 2 views today