एएडीओसीएम मे कोयला उत्पादन वृद्धि तो सुविधा में कटौती क्यों-विकास
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम परियोजना में सुविधा में कटौती, बायोमेट्रिक और सैलरी भुगतान में गड़बड़ी के विरोध में 20 मई को ट्रेड यूनियन और प्रबंधन के बीच वार्ता हुई। यूनियन द्वारा बायोमेट्रिक और वेतन में विसंगति का विरोध किया गया।
नेतृत्व कर रहे जनता मजदूर संघ के ढोरी क्षेत्रीय सचिव विकास सिंह और राकोमयू क्षेत्रीय अध्यक्ष कुंज बिहारी प्रसाद ने कहा कि सैफ द्वारा सैलरी बनाने में भारी अनियमित बरती जा रही है। बताया कि वार्ता में कामगारों की समयबद्ध पदोन्नति, मैन-पावर बजट, पे- प्रॉटेक्शन, ऑफिस स्टेशनरी, फर्निचर एवं साफ-सफाई, पीने का पानी, शौचालय, मशीनों की रख-रखाव, रॉन्ग- डेजिग्नेशन आदि मांगो पर चर्चा की गई। यूनियन ने प्रबंधन से मांग की है कि इन अनियमिताओं को दूर करने के बाद ही बायोमेट्रिक लगाया जाए।
कहा गया कि कोल इंडिया मे लगातार कोयला उत्पादन मे वृद्घि हो रही है, तो मजदूरो की सुविधा मे कटौती क्यो की जा रही है। सीसीएल प्रबंधन द्वारा 15 दिन के अंदर उपरोक्त मांगों का समाधान करने की बात कही गई।
मांगों पर विचार नहीं किया गया तो शीघ्र यूनियन द्वारा एक मांग पत्र सौंपा जाएगा। इस अवसर पर प्रबंधन की ओर से प्रबंधक संतोष कुमार सहित दर्जनों यूनियन प्रतिनिधि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
137 total views, 2 views today