प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बहु प्रतीक्षित पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली-फुसरो मार्ग पर बालु बंकर तक बनने वाली सड़क निर्माण की ढलाई कार्य की 20 मई को विधिवत शुरुआत किया गया।
जानकारी के अनुसार उक्त सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ स्थानीय मुखिया, उप मुखिया सहित अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में पूजा एवं नारियल फोड़कर किया गया। ज्ञात हो कि इस योजना का शिलान्यास बीते 7 मार्च को ही बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह द्वारा किया जा चुका है। आज ढलाई कार्य की शुरुआत दामोदर पुल के दक्षिणी छोर एक नंबर बंद कोयला खदान के निकट किया गया।
इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीण युवकों की ओर से सड़क निर्माण कार्य से संबंधित संवेदक कर्मी को यह हिदायत दी गई कि निर्माण कार्य कथित प्राक्कलन के तहत गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए। जिसमें बालू, मेटल, सीमेंट आदि संसाधन उत्कृष्ट होनी चाहिए।
मौके पर मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, उप मुखिया रियाज अहमद सहित संवेदक प्रतिनिधि गोलू महतो, पंचायत के अजीत रविदास, रॉकी कमार, भोला राज, गौतम पाल, उज्ज्वल मिश्रा, बरूण मिश्रा, अभय मिश्रा, ब्रजेश मिश्रा, झूलन मिश्रा, तापु मिश्रा, गुनू साव, सामु मिश्रा, विवेक मिश्रा, विट्टू मिश्रा, पवन विश्वकर्मा आदि अनेकों उपस्थित थे।
198 total views, 2 views today