कसमार में नक्सली पोस्टर से दहशत

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। लोकसभा चुनाव के नजदीक होने को देखते हुए नक्सलीयों ने बोकारो जिला के हद में कसमार क्षेत्र में दहशत फैला दी है।

बताया जाता है कि नक्सलीयों ने यहां पोस्टर चिपका कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। वहीं पोस्टर के साटने से एक ओर आमजनों में दहशत व्याप्त है।

नक्सलीयों द्वारा चिपकाये गये पोस्टर में पुलिस मुखबिर का काम करना बंद करो सहित कई तरह के नारे लिखा गया है। नक्सलीयों ने कसमार प्रखंड के हद में खैराचातर मध्य विद्यालय के आसपास, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के आसपास पोस्टरबाजी की है, जिसे स्थानीय पुलिस उखाड़ कर थाना ले गई।

जबकि, बगीयारी पेटरवार मुख्य मार्ग भुताई पुलिया के समीप भी पोस्टर चिपकाया गया है। सूत्रों का मानना है कि यह नक्सलीयों की उपस्थिति नहीं बल्कि शरारती तत्वों द्वारा इस काम को अंजाम दिया गया है।

सूत्र बताते है कि कसमार थाना क्षेत्र में अवैध धंधा जैसे बंगाल का बियर, शराब, गांजा के बिक्री पर अंकुश ना लगे, इसलिए अवैध कारोबार करने वाले इसे अंजाम दे सकते हैं, ताकि पुलिस इन क्षेत्रों में नहीं प्रवेश कर सके।

बताया जाता है कि इस क्षेत्र में नक्सली गतिविधि वर्ष 2002 से 2011 तक रहा, उसके बाद से गतिविधि नहीं के बराबर देखा गया।इधर पुनः पोस्टर बाजी को देखते हुए कसमार पुलिस दहशत फैलाने वालो का पता लगाने में जुट गई है। वही आसपास के रहिवासी उक्त पोस्टर बाजी से काफी दहशत में है।

 146 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *