एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। चुनाव जितने के बाद जो जनप्रतिनिधि गांव की ओर मुड़कर नहीं देखा उसे वोट न करें।
उक्त बातें झामुमो के केन्द्रीय समिति सदस्य दीपू कुमार सिन्हा, कांग्रेसी नेता संजय दुबे तथा माकपा के वरिष्ठ नेता अयुब खान ने 18 मई को संयुक्त रूप से कही। उपरोक्त नेतागण इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार केएन त्रिपाठी के पक्ष में चुनाव प्रचार के दौरान लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के कामता और बोदा में आयोजित नुक्कड़ सभा में कही।
इंडिया गठबंधन नेताओं ने कहा कि वर्तमान सांसद चुनाव जितने के बाद पांच साल तक अपने निर्वाचन क्षेत्र में कहीं नजर ही नहीं आए। कहा कि ऐसे जनप्रतिनिधि चुनाव तो जीत जाते हैं लेकिन निर्वाचित जनप्रतिनिधि गांव, ग्रामीण और उनके समस्याओं को भुल जाते हैं। ऐसे जनप्रतिनिधियों को हराने की जरुरत है, तभी लापरवाह जनप्रतिनिधियों को सबक मिलेगा।
141 total views, 2 views today