ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में प्रधान जिला जज अनिल कुमार मिश्रा द्वारा आगामी 8 जून को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर इंश्योरेंस कंपनी के अधिवक्ता एवं उनके पदाधिकारी के साथ 18 मई को बैठक की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए पीडीजे मिश्रा ने उपस्थित अधिवक्ताओं को बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन को लेकर संबंधित सभी को सूचित कर उन्हें मामला निष्पादन को लेकर न्यायालय में उपस्थित होने की जानकारी दे, ताकि अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन हो सके। इसके साथ ही उन्होंने अन्य कई दिशा निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन हो सके।
बैठक का संचालन करते हुए अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल ने बताया कि आठ मामलों में मध्यस्थता भी किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में जिनके इंश्योरेंस के मामलों और न्यायालय में अन्य मामले पेंडिंग हैं, वे न्यायालय में अपने अधिवक्ता या स्वयं उपस्थित होकर मामले का निष्पादन करवा सकते हैं।
इस तरह राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित हो कर इसका लाभ उठा सकते हैं। बैठक में अधिवक्ता बासु कुमार डे, हेमंत कुमार गुरु, संत कुमार डे, सोम कुमार डे, मनोज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
96 total views, 1 views today