विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां बैंक मोड़ स्थित एक लॉज में भाजपा व् आजसू गठबंधन चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया। यहां उपस्थित वक्ताओं ने चार सौ पार के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने की बात कही।
जानकारी के अनुसार गोमियां बैंक मोड़ स्थित एक लॉज में 18 मई को एनडीए चुनावी कार्यालय का उद्घाटन एनडीए के गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के उप सह संयोजक डॉ सुरेंद्र राज, भाजपा ओबीसी मोर्चा केंद्रीय सदस्य देवनारायण प्रजापति, विधानसभा प्रभारी संजय कुमार सिंह, भाजपा के पूर्व बोकारो जिलाध्यक्ष सह विधानसभा संयोजक प्रह्लाद महतो, जिला महामंत्री अनिल स्वर्णकार, संजय सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि गिरिडीह पूर्व से हीं भाजपा का गढ़ रहा है। पिछले लोकसभा चुनाव से आजसू के साथ गठबंधन के उपरांत एनडीए प्रत्याशी व वर्तमान सांसद को पुनः प्रत्याशी बनाया गया है।
वक्ताओं ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार 400 पार का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसको पूरा करना हम सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व है। साथ हीं पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए हर बूथ को जीतना हमारा लक्ष्य है।
जिसके लिए अथक परिश्रम कर प्रचंड जीत दर्ज करते हुए एनडीए प्रत्याशी को पुनः सांसद बनाना है, ताकि पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में हम सबों की भी सहभागिता रहे और भारत तीसरी अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर हो सके।
इसी प्रकार स्वांग वन बी मार्केट में भी एनडीए चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया। मौके पर गोमियां मंडल भाजपा अध्यक्ष नारायण महतो, महामंत्री दीपक ठाकुर, साड़म मंडल अध्यक्ष शिव शंकर दुबे, महिला नेत्री चंदना डे, आशा देवी, शीला रानी, मालती देवी, आदि।
विधानसभा विस्तारक संदीप कुमार राय, मोहन कुमार, रामजी प्रसाद, सत्येंद्र सिंह, कृष्णा निषाद, बिनोद कुमार पासवान, बिजयानन्द प्रसाद, दुलाल प्रसाद, रोहित यादव, जितेंद्र त्रिपाठी, अमन वर्मा, विनोद यादव, घनश्याम डे, विशाल चौहान, योगेंद्र प्रसाद सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
201 total views, 2 views today