एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा कोलियरी में कार्यरत ईपीएच फीटर को बीते 17 मई की रात्रि तीन बिगरैल युवकों ने पीट कर घायल कर दिया। घायल सीसीएल कर्मी 56 वर्षीय कृष्णा नोनिया बताया जा रहा है।
घायल का इलाज सीसीएल के कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार उसके सिर में गंभीर चोटें आई है। फिलहाल वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है। वहीं युवकों की पिटाई से सीसीएल कर्मी के पुत्र का पैर टूट गया। पुत्री के कान में चोट है जबकि पत्नी की भी पिटाई की गई है।
इस संबंध में घायल सीसीएल कर्मी की पुत्री द्वारा तीनों बिगड़ैल युवको के खिलाफ पुलिस में ताहिरर दे दी गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए 18 मई की संध्या क्षेत्रीय अस्पताल में इलाजरत सीसीएल कर्मी कृष्णा नोनिया ने बताया कि वह बीते 17 मई की रात्रि लगभग 9 बजे अपनी कथारा चार नंबर कॉलोनी स्थित क्वार्टर नंबर MQ/453 के सामने परिवार के साथ बैठकर बातचीत कर रहे थे कि इसी बीच कॉलोनी के ही तीन बिगड़ैल युवक जिसमें एक आर आर शॉप में कार्यरत संतोष चौहान उसका साथी संजय चौहान और कार्तिक चौहान आकर बेवजह गाली गलौज करने लगा।
मना करने पर वह बिना बात उससे उलझ गया और डंडे से उसके सिर पर हमला कर दिया। वहीं उसकी पत्नी प्यारी देवी, पुत्री अनीता कुमारी तथा पुत्र जितेंद्र चौहान को डंडे से पिटाई कर दी। जिससे पुत्र जितेंद्र का पैर टूट गया और पुत्री के कान में चोट लगी है। उसने बताया कि युवकों की पिटाई से उसकी पत्नी के बांह में चोट आई है।
घायल सीसीएल कर्मी ने बताया कि आरोपियों द्वारा मारपीट के कारण वह बेहोश हो गया था। इलाज के बाद उसे कथारा अस्पताल में होश आया। घटना के बाद पीड़ित का पूरा परिवार भयग्रस्त है।जानकारी के अनुसार घटना की सूचना पाकर कथारा ओपी प्रभारी जितेश कुमार ने कार्रवाई करते हुए आरोपी संतोष चौहान तथा संजय चौहान को पकड़ कर थाना ले आया जबकि कार्तिक चौहान फरार बताया जा रहा है।
इस संबंध में कथारा ओपी थाना प्रभारी जितेश कुमार ने बताया कि मारपीट की सूचना पाकर दो युवकों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया। बाद में उसे छोड़ दिया गया। ओपी प्रभारी के अनुसार मामले में अब तक किसी प्रकार का लिखित आवेदन नहीं दिया गया है।
129 total views, 1 views today