प्रहरी संवाददाता/मुंबई। महाराष्ट्र के इतिहास में पहली बार सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई ) की तरफ से 2024 के लोकसभा चुनाव में सईद चौधरी को 30-मुंबई दक्षिण मध्य से चुनावी मैदान में उतारा गया है। बताया जाता है कि हर वर्ग के लोगों की हक की लड़ाई लड़ने वाली एसडीपीआई भी सत्ता में भागीदारी चाहती है।
ताकि अपनी लड़ाई को और भी धार दिया जा सके। 2024 की लोकसभा के चुनाव में एसडीपीआई ने महाराष्ट्र के महासचिव सईद चौधरी को इस क्षेत्र से इस लिए मैदान में उतारा है, चूंकि वो इस क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं। उनकी सक्रियता और जनता की मांगों को देखते हुए पार्टी ने यह कदम उठाया है।
गौरतलब है कि सईद चौधरी के चुनावी प्रचार के लिए एसडीपीआई के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सदाशिव त्रिपाठी, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अजहर तंबोली और मुंबई अध्यक्ष मोहम्मद रफीक अंसारी ने संभल राखी है। हालांकि इस लोकसभा की सीट से कुल 32 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भरा था।
लेकिन चुनाव अधिकारियों ने 17 नामांकन को अवैध ठहराया, इस तरह मौजूदा समय में 15 उम्मीदवारों में नूरा कुश्ती का दौर चल रहा है। बतादें कि 20 मई को होने वाले मतदान के लिए अब 15 उम्मीदवार ही मैदान में डटें हैं, इनमें पूर्व सांसद राहुल शेवाले भी हैं।
शेवाले फिलहाल शिंदे गुट (शिवसेना) की तरफ से एनडीए के उम्मीदवार हैं, जबकि शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार अनिल देसाई हैं। इस दौरान अफवाहों का बाजार गर्म है कि दो दिग्गजों के टक्कर में कोई तीसरा बाजी मार सकता है, इनमें सईद चौधरी का नाम भी है।
Tegs: #The-election-contest-became-interesting-with-the-entry-of-sdpi-into-the-fray
320 total views, 1 views today