एस. पी. सक्सेना/बोकारो। गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में बोकारो जिला के हद में नावाडीह प्रखंड के उपरघाट के बरई, काछो, गोनियाटो, पोखारिया पंचायत में 17 मई आजसू नेता हीरालाल महतो के नेतृत्व में जनसंपर्क किया गया।
जनसंपर्क के दौरान मुख्य रूप से उपस्थित आजसू नावाडीह प्रखंड अध्यक्ष मिश्रीलाल महतो ने केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार के 5 साल के कार्यकाल को रहिवासियों को विस्तार से बताया।
सांसद प्रतिनिधि दीप्पू अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान सांसद ने कोरोना काल में सक्रिय रूप से जनता के बीच पहुंचकर अपने निजी मद से आमजनों को काफी मदद किए है। साथ ही 2 साल का सांसद मद का फंड से हर एक जनता को करोना वेक्सिन लगवाया। सरकार द्वारा गरीबों को फ्री अनाज दिया गया।
मौके पर टिकैत महतो, नावाडीह प्रखंड उपाध्यक्ष सह आजसू नेता जगरनाथ महतो, पोखरिया पंचायत समिति सदस्य डेगलाल तुरी, चिंतामन महतो, संजय महतो, उर्मिला देवी, सावित्री देवी आदि ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
151 total views, 2 views today