साभार/ मुंबई। मुंबई के मेयर विश्वनाथ महादेश्वर दादर में शिवाजी पार्क स्थित अपने सी-फेसिंग बंगले से बाइकुला के जू-फेसिंग बंगले में शिफ्ट होने की तैयारी में हैं। हालांकि, महादेश्वर को नया बंगला कुछ खास पसंद नहीं आया है क्योंकि यह दादर वाले बंगले जितना बड़ा नहीं है।
मुंबई मेयर के लिए अब तक सुरक्षित दादर वाला बंगला अब शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की स्मृति में स्मारक में तब्दील किया जाएगा। मेयर महादेश्वर नये बंगले में शिफ्ट होने के इच्छुक नहीं हैं।
बाइकुला जू साइलंट जोन है और मेयर के बंगले पर हमेशा लोगों को आना-जाना लगा रहेगा। इससे चिड़ियाघर में रहने वाले जानवरों और पक्षियों की शांति में खलल पड़ेगा। अधिकारी भी इस बात पर सोच-विचार कर रहे हैं कि मेयर का नया बंगला मालाबार हिल एरिया वाला म्यूनिसिपल कमिश्नर का बंगला होना चाहिये।
दादर वाला बंगला 1962 से मेयर का आधिकारिक निवास रहा है। सी-फेसिंग यह बंगला काफी शानदार है और इसमें एक लॉन के साथ बहुत बड़ी खुली जगह भी है। अधिकारियों ने कहा है कि BMC जल्द ही मेयर के नये बंगले पर महादेश्वर और शिवसेना नेताओं से बात करके फैसला करेगी। महादेश्वर दादर के इस शानदार बंगले में रहने वाले 76 मेयरों में से आखिरी मेयर होंगे।
331 total views, 2 views today