प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में निसहाय दिव्यांग कल्याण ट्रस्ट अंगवाली के सौजन्य से स्थानीय विवाह मंडप में 26 जुलाई को मरीजों का इलाज किया गया।
बीते 23 जुलाई से आयोजित पांच दिवसीय स्वास्थ्य कैंप के चौथे दिन तक 98 ग्रामीणों ने विभिन्न रोगों का ईलाज करा लिया है। बहुत से रोगी अपनी पुरानी रोगों का भी ईलाज कराया है।
जानकारी के अनुसार निसहाय दिव्यांग कल्याण ट्रस्ट द्वारा आयोजित शिविर में आशा बिहार के सेवानिवृत चिकित्सक डॉ गणेश कुमार एवं टीम सक्रिय होकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं। इस अवसर पर यहां एक्यूप्रेशर चिकित्सा एवं रक्तचांप आदि की भी जांच की गई।मौके पर ट्रस्ट के संस्थापक अजीत रविदास, सहयोगी नरेश कपरदार, सावित्री देवी, जितेंद्र घासी, रेखा देवी आदि निगरानी में मौजूद रहे।
224 total views, 1 views today