एस.पी.सक्सेना/बोकारो। कोल इंडिया (Coal India) का स्थापना दिवस एक नवंबर को देश के तमाम कोयला क्षेत्रों में मनाया गया। इस अवसर पर कंपनी मुख्यालय सहित क्षेत्रीय कार्यालयों तथा यूनिटों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्थापना दिवस के अवसर पर बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में कथारा महाप्रबंधक कार्यालय के समीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के कुल 97 कर्मियों का पदोन्नति देने की घोषणा की गयी।
जिसमें महाप्रबंधक कार्यालय के 15, कथारा वाशरी के 25, स्वांग कोलियरी के 27, गोबिंदपुर के 23, स्वांग वाशरी के 6, आरआर शॉप के चार तथा एमआरएस के चार कर्मी शामिल हैं। इस अवसर पर कुछ कर्मियों को महाप्रबंधक एम के पंजाबी ने पदोन्नति पत्र सौंपा।
मौके पर महाप्रबंधक पंजाबी ने कहा कि आज हम अपने लक्ष्य से भटक गये हैं। जरूरत है कंपनी हित में सोंचने और कार्य करने की।
मौके पर कथारा मप्रबंधक एमके पंजाबी के अलावा क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, क्षेत्रीय सेफ्टी अधिकारी केके झा, क्षेत्रीय प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक युपी सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक असैनिक सुमन कुमार, क्षेत्रीय वित्त प्रभारी प्रवीण कुमार, आदि।
उप प्रबंधक कार्मिक गुरुप्रसाद मंडल, उप प्रबंधक सीएसआर चंदन कुमार अन्य अधिकारी के साथ-साथ कार्यालय कर्मी एच अधिकारी, मृदुल घोष, मोहम्मद सब्बीर अहमद अंसारी, डी बनर्जी, शिवनाथ सिंह, जेपी शुक्ला, निवारण केवट, सुरक्षा कर्मी महामाया पासवान, यूनियन के तौर पर क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य बालेश्वर गोप, आदि।
मोहम्मद इकबाल,अनूप स्वाईं, शमशुल हक, इनमौसा के क्षेत्रीय अध्यक्ष अवधेश सिंह, क्षेत्रीय सचिव बैजनाथ नायक, ओभरमैन दुलारचंद नायक, इन्दर लाल गोप आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर मृत कोयलाकर्मीयों के सम्मान में एक मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं समापन गुरुप्रसाद मंडल ने किया।
519 total views, 1 views today