प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बीते 3 अगस्त से 10 अगस्त तक पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय में मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना के तहत 21 से 50 वर्ष तक की 950 महिलाओं ने पेंशन प्रपत्र जमा किए। इसमें राज्य सरकार के निर्देशानुसार 510 प्रपत्रों को ऑफलाइन डाटा इंट्री किया जा चुका है।
उक्त जानकारी देते हुए अंगवाली उत्तरी पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, पंचायत सचिव रमेश ठाकुर ने *जगत प्रहरी* को बताया कि इस कार्य में वीएलई अंकित कुमार जयसवाल, ईनायत हुसैन, सौरव कुमार मिश्रा सहित उप मुखिया रियाज अहमद, शिवकुमार चटर्जी, अलेनबी अंसारी, भोला राज, रॉकी कमार, मनोज रविदास, गौतम पाल, अजीत रविदास, भारती महिला संघ की सोनाली देवी एवं सभी सातों सेविकाओं ने सराहनीय सहयोग किया है।
156 total views, 1 views today