प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। झारखंड अधिविद शिक्षा परिषद (जैक) द्वारा आयोजित इंटर बोर्ड परीक्षा की 30 अप्रैल को रिजल्ट जारी कर दिया गया। परीक्षा परिणाम में बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के पिछरी स्थित बीडीए कॉलेज इंटर विभाग के तीनो संकाय का उत्कृष्ट परिणाम आया है।
बीडीए कॉलेज प्रबंधन द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार कला संकाय में 97.95 प्रतिशत, वाणिज्य संकाय में 95.29 प्रतिशत तथा विज्ञान संकाय में 79.27 प्रतिशत छात्रों ने उत्तीर्णता हासिल कर महाविद्यालय का नाम रौशन किया है।
बताया जाता है कि इस वर्ष महाविद्यालय से कला संकाय में 294 छात्र में से 288 छात्र उत्तीर्ण हुए, जबकि वाणिज्य संकाय में 85 में 81 छात्रों ने तथा विज्ञान संकाय में 111 में 88 छात्रों ने सफलता हासिल किया है।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों में कला संकाय के अनिल रजवार ने 388 अंक, कुमारी शिवानी ने 387अंक तथा शिवराज कुमार ने 383 अंक प्राप्त किया है। विज्ञान संकाय के विजय कुमार सोनी ने 409 अंक, सौरव प्रकाश साहू ने 384 तथा कुंदन कुमार ने 368 अंक प्राप्त किया। इसी तरह वाणिज्य संकाय के तन्नू कुमारी ने 414, कुमारी स्नेहा ने 410 एवं प्रतीक्षा भारती ने 403 अंक प्राप्त कर महाविधालय में प्रथम, द्वितीय तथा तीसरा स्थान हासिल किया है।
उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के सचिव सह बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह, प्राचार्य प्रो. सुनील सिंह, प्रो. अनूप कुमार चटर्जी, प्रो. शशि कुमार, प्रो. अख्तर अली, प्रो. बिनोद कुमार यादव, प्रो. मनोहर दास, प्रो. अभय कुमार रंजन, प्रो. वंदना कुमारी, प्रो. यशवंत सिंह, प्रो. कुमार पल्लव कृष्णा, प्रो. अर्जुन कुमार शर्मा, नरेश मांझी, शिव कुमार महतो, आलोक कुमार सिंह, जयराम तुरी आदि ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
382 total views, 1 views today