प्रहरी संवाददाता/रांची (झारखंड)। चतरा पुलिस ने 11 जून को ब्राउन शुगर पैडलरों का एक बड़े नेटवर्क को ध्वस्त किया है। पुलिस ने 296 ग्राम ब्राउन शुगर, एक एक्सयूवी कार, एक बाइक, आठ मोबाइल व सात लाख 74 हजार रूपए के साथ 9 तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह हिंदू वीर संघ के जिलाध्यक्ष हिमांशु कुमार (Himanshu Kumar) उर्फ हनी भी शामिल हैं।
इस बावत चतरा एसपी ऋषभ कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में हनी के अलावा, धीरज कुमार, अमित गुप्ता, अनुराग उर्फ छोटू, नंगवा मोहल्ला निवासी चंदन कुमार, गिद्धौर निवासी प्रेम दांगी, नवल दांगी उर्फ उदय। पत्थलगडा थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी रौशन उर्फ भागीरथ दांगी व राजपुर थाना (Rajpura police station) के हद में बकचुम्बा गांव निवासी अभिषेक ठाकुर शामिल है। एसपी झा ने बताया कि सभी तस्करों के पास से कुल 296 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ है। चतरा के मार्केट में इसका मूल्य लगभग पांच लाख रुपये तथा अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसका अनुमानित मूल्य लगभग एक करोड़ रुपये के आसपास है। एसपी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शहर के केसरी चौक निवासी धीरज कुमार द्वारा ब्राउन शुगर बेचा जा रहा है। उक्त सूचना पर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम इनकी हर गतिविधि पर नजर रख रही थी। इसके बाद टीम द्वारा भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह हिंदू वीर संघ के जिलाध्यक्ष को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने केसरी चौक से धीरज कुमार को 210 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया। धीरज ने पुलिस को बताया कि वह केसरी चौक के हीं अमित गुप्ता से ब्राउन शुगर खरीदता है। इसके बाद पुलिस ने अमित गुप्ता के घर छापेमारी किया। लेकिन अमित गुप्ता घर में नहीं मिला। उसके मोबाइल नंबर को ट्रेस किया गया तो पता चला कि अमित गुप्ता हजारीबाग जिला के हद में चौपारण में है।
332 total views, 2 views today