प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा स्थित जगन्नाथ मंदिर परिसर में भगवान जगन्नाथ का 8वें वार्षिक प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर मंदिर प्रांगण में भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा एवं भगवान बलभद्र की पूजा धूमधाम एवं आकर्षक ढंग से की गई।
इस अवसर पर हवन पूजन एवं विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ प्रभु जगन्नाथ की आराधना सेल गुवा कार्मिक विभाग के उप महाप्रबंधक नरेंद्र कुमार झा एवं महिला समिति अध्यक्षा स्मिता गिरी द्वारा की गई। कार्यक्रम की अगुवाई सेल पदाधिकारी दलाई दयानिधि के द्वारा की गई।
पूजनोत्सव के दौरान स्मिता गिरी ने कहा कि इस कलयुग में भगवान जगन्नाथ मानव के संपूर्ण कष्टों को हरते हैं एवं सुख और सौभाग्य प्रदान करते हैं। उप महाप्रबंधक नरेंद्र कुमार झा ने कहा कि भगवान जगन्नाथ, हिन्दू भगवान विष्णु के पूर्ण कला अवतार श्रीकृष्ण का ही एक रूप हैं। अतः सच्चे मन से सबको भगवान जगन्नाथ की आराधना कर जीवन में संपन्नता हासिल करनी चाहिए।
मौके पर कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे प्रभु जगन्नाथ के भक्त सेल पदाधिकारी, दलाई दयानिधि, जगन्नाथ मंदिर कमेटी ने आनंद बाजार (प्रसाद सेवन) की व्यवस्था की। प्रसाद सेवन में समस्त कार्यकारिणी (सेल) एवं मंदिर समिति के सदस्य परिवार सहित दर्जनों गुआ वासी शामिल दिखे।
115 total views, 1 views today