गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। स्वतंत्रता संग्राम में देश की बलि बेदी पर अपने प्राणों की आहुति देनेवाले वैशाली, मुजफ्फरपुर के लाल अमर शहीद वैकुंठ शुक्ल का 88वां शहादत समारोह 14 मई को कई एक संगठनों द्वारा जगह जगह मनाया गया।
जानकारी के अनुसार वैशाली जिला (Vaishali district) मुख्यालय हाजीपुर के उमेश सिनेमा रिसोर्ट में लोजपा नेताओं द्वारा शहीद वैकुण्ठ शुक्ल का सहादत दिवस मनाया गया। जिसमें लोजपा (रामविलास) के केंद्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के अलावे इस दल के जहानाबाद के पूर्व संसद अरुण कुमार, सनजिक कुमार इत्यादि की उपस्थिति रही।
स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात पहली वार वैकुण्ठ शुक्ल के जन्म स्थान वैशाली जिला के हद में लालगंज के जलालपुर गांव में स्थानीय समाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य तरीके से वैकुण्ठ शुक्ल का 88वां शहादत दिवस मनाया गया। जिसमें आसपास के हजारों की संख्या में रहिवासी एवं गणमान्य शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
इस कार्यक्रम में सारण के विधान परिषद सदस्य सच्चिदानन्द राय, अमनौर के पूर्व विधायक चोकर बाबा, राज्य सभा सांसद विवेक ठाकुर, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, पूर्व मंत्री अजित ठाकुर के अलावे जिले के राजनेताओं ने शहीद वैकुण्ठ शुक्ल के अमर योगदान को याद करते हुए महामानव के चरणों मे पुष्प अर्पित किये।
इस शहादत समारोह (This Martyrdom Ceremony) में भाग लेने आये बेगुसराय के लोगो ने शहीद स्थल की मिट्टी को अपने माथे पर लगाया और शहीद स्थल से मिट्टी मांग कर ये लोग अपने साथ ले गये। शहीद वैकुण्ठ शुक्ल के शहादत दिवस को स्मरणीय बनाने में युवा समाजसेवी मनोज शुक्ला और अमरेश कुमार के अलावे अन्य युवाओं ने अथक परिश्रम किया।
507 total views, 1 views today