एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित एटक क्षेत्रीय कार्यालय में 4 जनवरी को यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन का 86वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया। अध्यक्षता एटक के जोनल सचिव चंद्रशेखर झा ने की।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेबीसीसीआई सदस्य सह उपाध्यक्ष कॉमरेड लखन लाल महतो के नेतृत्व में कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश प्रसाद शर्मा द्वारा झंडोत्तोलन किया कर सलामी दिया।
स्थापना दिवस समारोह में यूनियन के कथारा क्षेत्रीय सचिव मथुरा सिंह यादव, बीएंडके क्षेत्रीय सचिव गणेश प्रसाद महतो, ढोरी क्षेत्रीय सचिव भीम महतो, कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश प्रसाद शर्मा, बीएंडके क्षेत्रीय अध्यक्ष सुजीत कुमार घोष, रामदास केवट, बलराम नायक, विश्वनाथ महतो, देवाशीष रजवार सहित दर्जनों यूनियन के पदाधिकारीगण मौजूद थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कॉ लखनलाल महतो ने कहा कि पूरे कोयलांचल सहित झारखंड में यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन का 86वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यूसीडबल्यूयू का गठन आज से 85 साल पहले 1939 में सरकारी दस्तावेज के अनुसार हालांकि यूनियन का गठन किया गया था। मौके पर तीनों प्रक्षेत्र के यूनियन के अन्य सदस्य व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
118 total views, 1 views today