कोरोना महामारी से बचाव का एकमात्र उपाय है टीकाकरण-एसडीओ
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार के नियंत्रण एवं रोकथाम के जिलांतर्गत विशेष साप्ताहांत गहन टीकाकरण अभियान माह के प्रत्येक सप्ताह के शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को आयोजित किया जा रहा है। विशेष साप्ताहांत गहन टीकाकरण अभियान के द्वितीय चरण के दूसरे दिन 12 जून को बोकारो जिला उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro district deputy commissioner Rajesh singh) के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी चास शशिप्रकाश सिंह बोकारो स्टील सिटी क्षेत्र के शहरी क्षेत्रों के विभिन्न कोविड टीकाकरण केंद्रों का भ्रमण किया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने यहाँ सभी लाभार्थियों से निर्भीक होकर टीका लगवाने तथा टीकाकृत लाभार्थियों से अपने-अपने परिवार के सदस्यों, मित्रों एवं आसपास रहने वाले लोगों को भी अपना टीकाकरण सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित करने की अपील की। अनुमंडल पदाधिकारी सिंह ने वहाँ मौजूद सभी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण लेने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने टीके के प्रति फैलने वाली भ्रांतियों पर अंकुश लगाते हुए लोगों से अफवाहों एवं भ्रांतियों पर विश्वास न करने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव का एकमात्र उपाय टीकाकरण है। इसलिए टीका लेने में संकोच न करें।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 का टीका पूरी तरह सुरक्षित एवं कारगर है। टीके से शरीर पर किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। टीका लेने के पश्चात् हल्का बुखार आना, टीके वाले स्थान पर अथवा मांसपेशियों में हल्का दर्द होना सामान्य है। इन बातों से न घबराएं व अविलंब अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्रों पर जाकर अपना टीकाकरण करवाएं। उन्होंने युवाओं से टीकाकरण अभियान में अधिक से अधिक लोगों को टीका लेने हेतु उत्प्रेरित करने तथा टीकाकरण को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में युवाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। एसडीओ सिंह ने सेक्टर-5 स्थित पुस्तकालय मैदान में कोविड टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण कर स्वास्थ्य विभाग के कंचन कुमारी (Health department) को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। केंद्र पर टीकाकरण टीम के साथ एएनएम नर्स एवं सहिया उपस्थित पाए गए। टीकाकरण केंद्र पर 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 860 लाभार्थियों को टीका लगाया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी चास ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के निमित्त शत-प्रतिशत टीकाकरण होना अनिवार्य है। उन्होंने सभी लाभार्थियों से टीका लेने के पश्चात् भी कोविड समुचित व्ययवहार का अनुपालन करने तथा मास्क पहनने पर विशेष बल दिया। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी चास ने टीकों की बर्बादी न हो इसका विशेष ध्यान रखने का निर्देश टीकाकरण टीम को दिया।
यहाँ स्वास्थ्य विभाग कर्मी कंचन कुमारी ने आये हुए लाभुकों से बातचीत कर उन्हें टीके की विशेषताओं के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण लेने हेतु प्रेरित किया तथा टीका लेने आए लाभार्थियों से अपने-अपने मुहल्ले में टीकाकरण का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की भी अपील की। उन्होंने टीकाकरण के प्रति फैलने वाली भ्रांतियों पर भरोसा न करते हुए अपने साथ-साथ अपने समाज के लोगों को भी टीका लेने हेतु उत्प्रेरित करने पर जोर दिया।
348 total views, 1 views today