प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सरकार (Government) के निर्देशानुसार मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 21 नवंबर को पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत के कुल ग्यारह बूथों की मतदाता सूची में 86 नए मतदाताओं के नाम प्रपत्र छह के तहत जोड़े गये, जबकि प्रपत्र आठ के तहत मात्र तीन मतदाताओं के नाम में सुधार किया गया।
जानकारी के अनुसार अंगवाली राजकीय मध्य विद्यालय में शिविर लगाकर विभागीय स्तर पर प्रतिनियुक्त बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) ने अपनी जिम्मेवारी को बखूबी निभाया।
बीएलओ में तारकेश्वर कपरदार, राजेंद्र कुमार नायक, सुभाष नायक, सुनीता देवी, मेनका देवी आदि कई थे, जबकि पंचायत पर्यवेक्षक शिव शंकर मंडल इनकी कार्यो का जायजा ले रहे थे।
273 total views, 1 views today