पोटसो के सैकड़ो श्रद्धालुओं की प्रयागराज से सकुशल वापसी
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड के बोकारो जिले से प्रयागराज महाकुंभ मेला में संगम स्नान को लेकर लगातार श्रद्धालुओं का जत्था जा रहा है। इस क्रम में बोकारो जिला के हद में नावाडीह प्रखंड उपरघाट पेंक से बीते 18 फरवरी की मध्य रात्री 85 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ है।
उक्त जानकारी देते हुए 19 फरवरी को समाजसेवी भुवनेश कुमार महतो ने बताया कि प्रयागराज संगम स्नान जानेवाले श्रद्धालुओं ने बताया कि उनके द्वारा तीर्थंयात्रा के क्रम में श्रीराम मंदिर अयोध्या धाम, विन्ध्याचल, काशी विश्वनाथ तीर्थ स्थल का भ्रमण किया जायेगा।
समाजसेवी महतो के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ मेले से संगम स्नान कर 19 फरवरी को लौटे श्रद्धालुओं ने घर पहुँचते ही मंदिरों में पूजा-अर्चना व माथा-टेक कर आशीर्वाद लिया। मेले से कंचन उर्फ महक महतो, काजल महतो, रूबी पटेल, कुहू मेहता, प्रीति कुमारी, प्रमिला कुमारी, ललिता कुमारी व कई अन्य श्रद्धालुओं की सकुशल घर वापसी हुई है।
109 total views, 9 views today