शिविर में सर्वाधिक महिला रोगियों की रही उपस्थिति
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सेंट्रल कोलफिल्ड्स लिमिटेड (Central Coalfields Limited) (सीसीएल) की धोरी क्षेत्र अंतर्गत केंद्रीय अस्पताल द्वारा सीएसआर कोष से 9 अक्टूबर को अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय में स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित मासिक स्वास्थ्य शिविर में उक्त ग्राम के 80 रहिवासियों ने अपना ईलाज कराया।
स्वास्थ शिविर अस्पताल के चर्चित फिजिशियन डा बी. सतीश ने बड़ी बारीकी से ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच व उनकी चिकित्सा की। रोगियों में सर्वाधिक 60 फीसदी महिला शामिल थीं।
चिकित्सक बी सतीश ने चिकित्सा जांच के दौरान रोगियों को उचित परामर्श भी दिया। टीम में आए फार्मासिस्ट चंद्रकांत प्रसाद ने क्रमवार मरीजों के बीच दवाइयां वितरित की।
इनका सहयोग अस्पताल की आया सावित्री देवी ने किया। आयोजन को सफल बनाने में पंचायत के सुरेश रविदास, रियाज अहमद, जुगल रजवार आदि ने सक्रियता दिखाई।
209 total views, 1 views today