प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी स्थित सेन्ट्रल हॉस्पिटल द्वारा सीएसआर कोष से 11 फ़रवरी को मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। यह आयोजन पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली गांव के पंचायत सचिवालय में आयोजित किया गया। मेडिकल कैंप मे लगभग 80 महिला-पुरुष ग्रामीणों ने अपना ईलाज़ कराया।
जानकारी के अनुसार उक्त मेडिकल कैंप में सेन्ट्रल हॉस्पिटल ढोरी के चिकित्सक डॉ शुभेन्दु शर्मा ने सभी ग्रामीण रोगियों की क्रमवार ईलाज़ किया। वहीं आया रीता कुमारी ने रोगियो की रक्तचांप मापी, जबकि नर्स प्रीतिलता बास्के, अमृता तिर्की, लिपिक हरि कुमार महतो आदि ने रोगियों के बीच दवा का वितरण किया। उक्त कैंप में ईलाज़ कराने वालो मे पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, पंचायत सचिव रामेश ठाकुर, उप मुखिया रियाज अहमद सहित कई वार्ड सदस्य भी शामिल थे।
121 total views, 1 views today