बरामद बाईक व् साईकल को सुरक्षा दस्ते ने किया क्षतिग्रस्त
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्रीय सुरक्षा दल ने 13 अक्टूबर की अहले सुबह गोविंदपुर खुली खदान में छापामारी कर 8 टन अवैध कोयला बरामद किया। छापामारी के क्रम में सुरक्षा दल द्वारा 12 मोटरसाइकिल व् 10 साइकिल को बरामद किया गया। नेतृत्व क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता कर रहे थे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता के निर्देश पर 13 अक्टूबर की अहले सुबह लगभग 4 बजे क्षेत्रीय सुरक्षा दल स्वांग तथा गोविंदपुर के सुरक्षा टीम को लेकर छापेमारी किया गया। उन्होंने बताया कि छापामारी के क्रम में अवैध कोयला लदे 12 मोटरसाइकिल (बाईक) सहित 10 साइकिल पकड़ा गया।
उन्होंने बताया कि छापामारी के क्रम में बाइक और साइकिल पर लदे लगभग 8 टन कोयला बरामद किया गया। बरामद कोयले को स्वांग कोलियरी के कोयला स्टॉक में जमा कर दिया गया, जबकि बरामद बाईक तथा साइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। गुप्ता के अनुसार सुरक्षा दल को देखते हीं अवैध धंधेबाज कोयला लदे बाईक व् साईकल छोड़कर जंगल की ओर भाग गये, जिसके कारण किसी की गिरफ्तारी नहीं किया जा सका।
छापामारी दस्ते में क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी गुप्ता के अलावा महाप्रबंधक कार्यालय के सुरक्षा प्रभारी मोहम्मद इबरार, एएसएसआई नागेश्वर नोनिया, वरीय सुरक्षा गार्ड अशोक कुमार, एचएसजी कन्हाई, एचएसजी देवांशु कुमार, सुरक्षा गार्ड संजय कुमार दास, स्वांग कोलियरी के सुरक्षा प्रभारी नुरुल होदा, एचएसजी प्रदीप महतो, निर्मल यादव, होम गार्ड सशस्त्र बल के जवान प्रभात कुमार यादव, गणेश महतो, विजय महतो आदि शामिल थे।
169 total views, 1 views today