मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति समस्तीपुर (Samastipur) का 7 वाँ ज़िला सम्मेलन बी आर बी कॉलेज (BRB College) में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता जगदीश शर्मा ने किया एवं मंच संचालन राम लखन शर्मा ने किया।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि मोरवा के विधायक रणविजय साहू ने कहा कि काष्ठकर्मी लगातार अपने समुदायों के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करतें रहें हैं मगर किसी भी सरकार ने इनकी समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता नही दिखाया। जब भी यह संगठन अपने समुदायों के लिए आवाज़ उठाने का काम किया तो झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल में डाल दिया गया। विधायक ने कहा कि आज हम इस सभा से संगठन के लोगों को विशवास दिलाना चाहते हैं कि इनकी समस्याओं को वे सदन में उठाने का काम करेंगे। मौके पर अग्निदेव शर्मा, विजय कुमार शर्मा उर्फ पिंटू शर्मा, राज किशोर शर्मा, जीवछ शर्मा, राम बाबू शर्मा, शिवनंदन शर्मा, गौरी शर्मा, हरिकृष्ण शर्मा, हरीश चंद्र शर्मा, धर्मनाथ शर्मा, शत्रुघन शर्मा, पवन कुमार शर्मा, दिलीप कुमार शर्मा, लाल बाबू शर्मा, संजय कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे।
277 total views, 1 views today