सेल संबद्ध डीएवी पब्लिक स्कूल में 76वें गणतंत्र दिवस की रही धूम

बच्चों द्वारा बिहार, उडीसा एवं पश्चिम बंगाल की झांकी प्रस्तुति कबिले तारीफ

सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। सेल से संबद्ध डीएवी पब्लिक स्कूलों में 76वें गणतंत्र दिवस धूमधाम पूर्वक मनाया गया। विद्यालयों में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहन कर तिरंगे को सलामी दी गयी।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीते 26 जनवरी को स्कूली बच्चों के परेड का निरीक्षण कर ध्वजारोहण मुख्य अतिथि डीजीएम माइंस एस. एस. राव ने स्कूल के प्राचार्य डॉ शिवनारायण सिंह के साथ किया।

राष्ट्रगान एवं वंदे मातरम् के गीत की ध्वनि पर पूरा स्कूल गुञ्जायमान हो उठा। गुलदस्ता दे अतिथियो का स्वागत किया गया। मार्च पास्ट में बच्चों की अदभुत प्रतिभा दिखी।
इस अवसर पर परेड का मुआयना चिरिया अस्पताल के प्रभारी डॉ राजकुमार, चिरिया ओपी प्रभारी अंजनी सिंह, अंजनी कुमार, अवधेश सिंह, आनंद चिक, राजू नेवार, एच.एल. मौर्या, प्रबंधक यांत्रिक डी. लुहार, प्रबंधक इलेक्ट्रिकल एच. एच. मोहंता व अन्य गणमान्य जनों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। स्वागत गीत एवं बच्चों की बिहार उडीसा एवं पश्चिम बंगाल की झांकी प्रस्तुति बेबाक एवं कबिले तारीफ रहा।

मौके पर मुख्य अतिथि डीजीएम माइंस एस. एस. राव ने अतुल्य भारत पर सारगर्भित विचार दिए। बच्चों को उन्होने भारत की संस्कृति, परंपराओं, ऐतिहासिक स्मारकों, और उपलब्धियों में सर्वश्रेष्ठ बताया। स्कूल के प्राचार्य डॉ शिवनारायण सिंह ने बच्चों को देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा के साथ पालन करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही देश की अखंडता और एकता को बनाए रखने की दिशा में बेहतर अध्ययन करने को कहा।

छात्रा सुभश्री लुहार द्वारा हिंदी एवं मानना ​​महतो द्वारा अंग्रेजी में भाषण प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में छात्रों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत एवं छात्राओं द्वारा ओडिसी नृत्य ने कार्यक्रम में शमा बाँध दिया। यहां कराटे शो, हिंदी भाषा में देशभक्ति पर स्किट से अभिभावक प्रशन्नचित हो उठे। डीएवी राष्ट्रीय विजेता बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया।

कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा प्रस्तुत आदिवासी नृत्य, भांगरा नृत्य ने सबों को मोहित कर दिया। कार्यक्रम मे धन्यवाद ज्ञापन वरीय हिन्दी शिक्षक करण सिंह द्वारा दी गई। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के तहत रोली एवं तिलक लगाकर मुख्य अतिथि, आगन्तुक अभिभावक एव सेल पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय में प्राचार्य डॉ शिवनारायण सिंह की अध्यक्षता में शिक्षकों ने हवन कर स्कूल के बच्चों तथा पूरे क्षेत्र के जन कल्याण की कामना की गई। डीएवी चिड़िया के शिक्षक राकेश मिश्रा द्वारा मंच संचालन किया गया।

स्कूली बच्चों मे आकर्षक नृत्य एम साई श्रुति, आस्था परमार, शालू सुहाना बारजो, नीतू गोप, रिद्धि धनपतिया, सिद्धि रे, प्रिया सिंह, आराध्या शाह, साक्षी गुप्ता, रूपम और अर्पिता आइंद ने प्रस्तुत की। कराटे व अन्य कार्यक्रमो मे बच्चों में आराध्या पाठक, मनीष चंद बेसरा, श्रिया पति, पूजा कुमारी, नीता मुखी, अरमान टूटी, साक्षी शर्मा, स्मृति नायक और माजिरूल हक, अन्वेषा मिश्रा, तृप्ति सेनापति, राखीश्री नाग, नीता मुखी, पूजा कुमारी, हरे राम कुमार, हर्षित नोनिया, मोअनस, कृतिका साहू, स्मृति नायक, अंश बागरिया, सारा स्वीटी जोजो, सुगंधा कुमारी, प्रियंका शर्मा, प्रसिद्धि गुप्ता, परिधि भारद्वाज व् शरव दास का प्रदर्शन उम्दा रहा।

 149 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *