एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा में बीते 26 जनवरी को 76वाँ गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। विद्यालय के कनीय शाखा में झारखंड जोन-जी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह प्राचार्य बिपिन राय ने झंडोत्तोलन किया एवं वरीय शाखा में एलएमसी चेयरमैन सह सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार ने मुख्य अतिथि के रुप में झंडोत्तोलन किया।
इस अवसर पर विद्यालय के विभिन्न सदनों के विद्यार्थियों ने आकर्षक परेड प्रस्तुत कर झंडे को सलामी दी। मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गयी। तत्पश्चात स्कूली बच्चों द्वारा एक से एक बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ दी गयी, जिन्होंने उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया।
समारोह में अपने स्वागत भाषण में प्राचार्य विपिन राय ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। उन्होने इस राष्ट्रीय पर्व की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा सदैव राष्ट्र प्रेम की भावना जगाए रखने की अपील की। मुख्य अतिथि महाप्रबंधक संजय कुमार ने भी समस्त कार्यक्रम की सराहना की एवं कहा कि आज का दिन देश के शहीदों को याद करने का दिन है। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11वीं की छात्रा मान्या एवं सृष्टि ने किया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के वरीय शिक्षक पंकज कुमार ने किया। धर्म शिक्षक टी. एम. पाठक ने शांति पाठ कर कार्यक्रम को अंतिम पड़ाव तक पहुँचाया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिका और शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।
99 total views, 1 views today