एस. पी. सक्सेना/बोकारो। गणतंत्र दिवस के अवसर पर बोकारो जिला के हद में विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी, निजी संस्थानों, कॉलेजों, स्कूलों, थाना परिसरों, यूनियन कार्यालयों में झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी गयी। इस अवसर पर कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार बीते 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा फुटबॉल ग्राउंड में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। यहां क्षेत्र के महाप्रबंधक डी के गुप्ता ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर उन्होंने परेड का निरिक्षण कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले टीम लीडर को प्रशस्ति पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया।
यहां विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। महाप्रबंधक ने प्रार्थमिक विद्यालय रेलवे कॉलोनी, रिफार्मेटरी पब्लिक इंग्लिश स्कूल रेलवे कॉलोनी व् डीएवी पब्लिक स्कूल जाकर झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी।
वहीं महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक जयंत कुमार, कथारा कोलियरी कार्यालय में पीओ डी के सिन्हा, स्वांग कोलियरी में पीओ ए के तिवारी, कथारा वाशरी में पीओ विजय कुमार, स्वांग वाशरी में पीओ उमेश कुमार ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी।
जानकारी के अनुसार कृष्ण बल्लभ कॉलेज जारंगडीह में प्राचार्य डॉ के. पी. सिन्हा ने झंडोत्तोलन कर विशिष्ट योगदान करनेवाले मीडिया कर्मियों को प्रशस्ति पत्र सौंपा। बोकारो थर्मल थाना परिसर में वरीय पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी आर के राणा, कथारा ओपी परिसर में ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने तिरंगा फहराया तथा तिरंगे को सलामी दी।
मौके पर प्रदेश कांग्रेस सचिव प्रमोद सिंह, यूनियन नेता अजय कुमार सिंह, पंचायत के मुखिया पुनम देवी, पंसस दुलारी देवी, वार्ड सदस्य राजेश पांडेय, रीता देवी, राजेश शर्मा, सीएस प्रसाद, रोजी लुईस सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर जारंगडीह मे जगह-जगह गणतंत्र दिवस के अवसर पर परियोजना कार्यालय मे पीओ, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ क्षेत्रीय कार्यालय में कथारा क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह, एटक कार्यालय में सीएस झा, सीटू यूनियन कार्यालय तथा स्वामी विवेकानंद स्कूल में एस बी सिंह दिनकर ने, उत्तरी पंचायत में मुखिया फिरोज खातून व दक्षिणी पंचायत में मुखिया सुमंती देवी अपने प्रतिनिधियों को साथ झंडोत्तोलन कर राष्ट्रगान गाया।
मौके पर जगह जगह वरुण कुमार सिंह, संतोष कुमार, नीरज कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार सिंह, कमलेश गुप्ता, योगेंद्र सोनार, वकील अंसारी, अशोक ओझा, अंजनी सिंह सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
123 total views, 1 views today