विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में होसिर सुभाष चौक में 75 वां स्वतंत्रता दिवस सादगी पूर्ण ढंग से मनाया गया। मौके पर जगह-जगह रहिवासियों ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रध्वज सलामी।
होसिर स्थित नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के प्रतिमा के समीप भाकपा माले नेता उमेश राम ने 15 अगस्त को अजादी के 75 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर झंडोत्तोलन कर अमर शहीदों को नमन किया। इस खास मौके पर माले नेता राम ने कहा कि लाखों शहीदों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी, तब हमारा देश आजाद हुआ।
इस अवसर पर पूर्व मुखिया घनश्याम राम, माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद यादव, इरफान अंसारी, कांग्रेस के चैता साव, नारायण रविदास ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में मोहन प्रसाद ठाकुर, विशाल कुमार, भोला सिंह, विष्णु सिंह, तिलेशवर यादव, जगदीश सिंह, विजय यादव, तुलू सिंह, रमन यादव, मनोज प्रसाद, इंदर साव, सुनील कुमार देव एवं दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे ।
दूसरी ओर साड़म पश्चिमी पंचायत के बाजार में ऐपवा बोकारो जिला कमिटी के जिलाध्यक्ष सह साड़म पश्चिमी पंचायत की मुखिया शोभा देवी ने आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन करते हुए देश की आजादी में अनगिनत शहीदों को नमन कर उन्हे सलामी दी।
ऐपवा नेत्री ने कहा कि वर्ष 2000 से साड़म बाजार में उनके द्वारा लगातार झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किया जाता रहा है। यह आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए वे लगातार संघर्षरत हैं। हमारी संगठन की कई महिला आज बेखौफ़ होकर घर से बाहर निकल कर काम कर रही है।
पंचायत में विकास कार्यों को करने में काफी बल दिया। मौके पर राजू रजक, धीरज पासवान, सुरेश साव, मैमून खातून, सुरेन्द्र रजक, पुतूल देवी के अलावा दर्जनों महिला पुरूष उपस्थित थे।
257 total views, 1 views today