एफपीएआई गोमियां द्वारा मनाया गया 75वां स्थापना दिवस

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफपीएआई) गोमियां शाखा में संस्था का 75वां स्थापना दिवस वृक्षारोपण कर मनाया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि गोमियां के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) एवं विशिष्ट अतिथि मुखिया शांति देवी तथा मॉडर्न स्कूल की प्राध्यापिका सविता देवी थे।

जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित एफपीएआई गोमियां शाखा में 23 जुलाई को संस्था का 75वां स्थापना दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि गोमियां बीडीओ महादेव महतो एवं विशिष्ट अतिथि स्थानीय मुखिया शांति देवी तथा मॉडर्न हाई स्कूल गोमियां की प्राध्यापिका सविता देवी खास तौर पर मौजूद थी।

एफपीएआई शाखा प्रबंधक पंडित गिरीश दत्त त्रिपाठी, प्रोग्राम ऑफिसर अरुण सिंह एवं अन्य कर्मचारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण कर की गई। इसके उपरांत विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों ने एक रैली निकाली, जो मॉडर्न स्कूल गोमियां से आईएल गेट होकर एफपीएआई के प्रशासकीय भवन पहुंची।

इस अवसर पर बीडीओ महतो ने कहा कि एफपीएआई कई दशकों से एक बड़े उद्देश्य के साथ काम कर रही है। गोमियां में भी एफपीएआई ने सफलता पूर्वक कार्य करती रही है। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया जनसंख्या वृद्धि को लेकर चिंतित है। इस त्रासदी से निपटने के लिए एफपीएआई जैसे संस्था का निर्माण किया गया है।

शाखा प्रबंधक त्रिपाठी ने कहा कि यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण और परिवार नियोजन के महत्व को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि संस्था लगातार समाज में जनसंख्या संतुलन बनाए रखने के लिए प्रयासरत है।

कार्यक्रम में डॉ बीके सिंह, प्रोग्राम ऑफिसर अरुण कुमार सिंह, राजू प्रसाद, राहुल कुमार, गौतम कुमार, संजू, वीणा, रजनी, अमिता एक्का, मेडार्ड तिर्की, महेन्द्र रविदास, सुनील राय, जितेन्द्र सिंह आदि शामिल थे।

 104 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *