प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली स्थित बनेथानधाम के निकट सदगुरु सदाफल देवजी महराज मंदिर में 8 अगस्त को विहंगम योग संत समाज के तत्वावधान में वर्तमान सदगुरु स्वतंत्रदेव की 75 वीं जन्मदिन सादगी से गुरु भाइयों द्वारा मनाई गई।
इस अवसर पर सर्वप्रथम सदगुरु महर्षि सदाफल देवजी महराज, प्रथम परंपरा सदगुरु धर्मचंद देव तथा संत प्रवर कबीर दास के चित्र पर माल्यार्पण एवं स्वागत गान व बंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। यहां नरेश मिश्रा, कमल साव, इंद्रमोहन नायक, रामप्रवेश मिश्रा, गंगा साव आदि ने गुरुदेव रचित स्वर्वेद को क्रमवार प्रस्तुति किया गया।
उपदेष्टा पंचानन साव ने गुरु की महिमा का बखान किया। मौके पर विहंगम योग संत समाज के खिरोधर गोप, अजीत जयसवाल, गोपाल दत्त, जोगन सिंह, भुनेश्वर सोनी, मेघु गोप सहित कई महिलायें उपस्थित थी।
235 total views, 1 views today