प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली में 28 मार्च को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 75 ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच व् इलाज किया गया।
बेरमो कोयलांचल के सीसीएल ढोरी स्थित केंद्रीय अस्पताल द्वारा सीएसआर कोष से 28 मार्च को अंगवाली के मंडापवारी चौक स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में स्वास्थ्य सह जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अस्पताल के चिकित्सक डॉ राहुल कुमार ने 75 महिला-पुरुष रोगियों का ईलाज किया।
इस अवसर पर वरीय फार्मासिस्ट अजय कुमार झा ने नर्स पूनम मिंज के सहयोग से रोगियों के बीच दवा वितरित किए। नर्स प्रीति तिर्की ने दर्जनों रहिवासियों के बीपी जांच की। इसमें अस्पताल कर्मी सागर कुमार ने सहयोग किया। आयोजन व्यवस्था में विद्यालय के प्रधानाचार्य युगल किशोर महतो, सजल कुमार मैती, मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, सौरव कुमार मिश्रा, राम कपरदार, बंधन मरांडी आदि सक्रिय रहे।
65 total views, 6 views today